उदयपुर, 28 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा अनुमोदित 100 दिवसीय कार्य योजनान्तर्गत जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन गुरुवार, 29 फरवरी को नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होगा। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंजीयन एवं अल्पाहार 9 से 10 बजे तक तथा उद्घाटन सत्र 10 बजे से 10.45 बजे तक आयोजित होगा। वहीं प्रथम व्याख्यान 10.45 से 11.30 बजे तक, द्वितीय व्याख्यान 11.30 से 12.15 बजे तक और तृतीय व्याख्यान 12.15 से 1 बजे तक आयोजित होगा। इसी प्रकार चतुर्थ व्याख्यान 2 बजे से 2.45 बजे तक, पंचम व्याख्यान 2.45 बजे से 3.30 बजे तक व षष्टम व्याख्यान 3.30 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित होगा और समापन सत्र व प्रमाण पत्रों का वितरण 4.15 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।