उदयपुर, 28 फरवरी। असम के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया गुरुवार 29 फरवरी की शाम 7.20 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे रात्रि विश्राम निज आवास पर करेंगे। राज्यपाल श्री कटारिया शुक्रवार 1 मार्च को सुबह 10 से 11 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में शरीक होंगे और दोपहर 1 बजे गोगुन्दा पहुंचेगे तथा वहां आयोजित देवास परियोजना के तृतीय एवं चतुर्थ चरण का शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। वे कार्यक्रम पश्चात पुनः उदयपुर पहुंचेंगे और शाम 7.30 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।