उदयपुर, 27 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं असम के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया की 1 मार्च को प्रस्तावित गोगुन्दा यात्रा के मद्देनजर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने मंगलवार को गोगुन्दा पहुंच कर तैयारियां का जायजा लिया।
जिला कलक्टर पोसवाल मंगलवार अपराह्न बाद गोगुन्दा पहुंचे। यहां उन्होंने बस स्टैण्ड के समीप प्रस्तावित सभास्थल सहित हेलीपेड, महाराणा प्रताप राजतिलक स्थल आदि का अवलोकन कर तैयारियों की समीक्षा की। उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शर्मा और राज्यपाल श्री कटारिया का 1 मार्च को गोगुन्दा दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान देवास परियोजना के तृतीय एवं चतुर्थ चरण का शिलान्यास समारोह तथा आईटीआई कॉलेज का लोकार्पण किया होगा।