उदयपुर 27 फरवरी। जनाधार संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं इसमें किये गए नवाचारों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय उदयपुर में किया गया।
जनाधार संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप, संयुक्त निदेशक महावीर बाहेती एवं सहायक निदेशक पीयूष भंडारी की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों व कार्मिकों ने भाग लिया। बैठक में संयुक्त निदेशक स्वरूप ने वर्तमान में जनाधार में किये गए नवाचारों के बारे में सभी को अवगत कराया। साथ ही ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों ने भी जनाधार के संबंध में ई-मित्र एवं आमजन की अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिनका निस्तारण बैठक में किया गया। इस अवसर पर बाहेती ने विभागीय कार्यों की समीक्षा कर सभी अधिकारियों व कार्मिको को समयबद्ध कार्य निष्पादन एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। अंत में सहायक निदेशक भंडारी ने सभी का आभार जताया।