उदयपुर, 27 फरवरी। नेहुरू युवा केन्द्र उदयपुर और पेसिफिक युनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाहेर यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट प्रो.के.के.दवे और अध्यक्ष पेसिफिक साइंस कॉलेज के डीन प्रो.रामेश्वर आमेटा व विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डॉं खेल शंकर व्यास डॉ. कपिलेश तिवारी एवं डॉ. पुष्पा मेहडू थे। अतिथियों ने युवाओं को राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वक्ता डॉ.गरिमा ने नारी सशक्तिकरण व प्रो. रामेश्वर आमेटा ने चंद्रयान के बारे में जानकारी दी। प्रो.एस.आर.मालु ने मोटे अनाज को खाद्यान्न के रूप में अपनाने की बात कही। प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। संचालन श्रीमती जयश्री मडोवरा एवं कविता सागर ने किया। आभार गोपाल वैष्णव ने जताया।