उदयपुर, 27 फरवरी। विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत दस्तकारों, शिल्पकारों व दस्तकारों को टूल किट क्रय करने पर सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत 18 से 40 वर्ष के हस्तशिल्प, दस्तकार व कामगार जिनका जन आधार बना हुआ है व जिनके पास उद्योग विभाग, विकास आयुक्त, हस्तशिल्प (भारत सरकार) का वैध पहचान पत्र है एवं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हैं, वे इस योजना में राज्य सरकार के एसएसओ पोर्टल के माध्यम से योजना (हस्तशिल्प) के आइकन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजनान्तर्गत जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा पात्रता की जाँच उपरांत पात्र आवेदक द्वारा टूल किट क्रय कर बिल पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। इसकी मूल प्रति आवेदक द्वारा पुनर्भरण से पूर्व जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में प्रस्तुत करनी होगी।