उदयपुर, 27 फरवरी। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार सौ दिवसीय कार्ययोजना अंतर्गत जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का आयोजन गुरुवार, 29 फरवरी को सुखाड़िया रंगमंच, नगर निगम उदयपुर में होगा, इसे लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा की अध्यक्षता में जिला परिषद में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों की सहभागिता एवं सम्मेलन के दौरान होने वाली गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सम्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा, अतिथि आमंत्रण, पंजीकरण, भोजन एवं अल्पाहार व्यवस्था, बैठक व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सामान्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को इस आयोजन को सफल बनाने की दृष्टि से पुख्ता तैयारियां करने के निर्देश प्रदान किये। बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मुरलीधर चौबीसा, अतिरिक्त विकास अधिकारी जिला परिषद लोकेश वैष्णव, नगर निगम से जगदीश सोलंकी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।