उदयपुर, 27 फरवरी। जिला पेंशन प्रकरण निस्तारण समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई। इसमें विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोषाधिकारी महेंद्र सिंह सिमार ने विभागवार पेंशन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित पेंशन प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही लंबित होने के कारणों तथा प्रकरण निस्तारण को लेकर की गई कार्यवाही पर चर्चा की। जिला कलक्टर के आदेशानुसार सभी अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करते हुए संबंधित कार्मिकों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक संजय जोशी, सीडीपीओ विजयराज मीणा, जल संसाधन विभाग अधिशासी अभियंता शिवपाल सिंह, पेंशन विभाग से रविप्रकाश, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी डॉ प्रभंजना गोगना, श्रम निरीक्षक मदालसा जादावत, एमबी हॉस्पीटल से डॉ संजीव टांक, सहायक लेखाधिकारी नरेश देवपुरा आदि उपस्थित रहे।