बागोर की हवेली स्थित कलाविथी में 25 फरवरी रविवार से 7 दिवसीय प्रथम पेंटिंग व प्रिंट्स की एग्जीबिशन शुरू हुई। कलावीथि में कमल कुमार मीणा की प्रथम कला प्रदर्शनी का उद्घाटन विख्यात कलाकार श्री सुरेश शर्मा एवं प्रो. शैल चोयल द्वारा किया गया. इस प्रदर्शनी में एक्रेलिक रंग चित्र, छापचित्रण एवं चारकोल माध्यम चित्रों को प्रदर्शित किया गया. साइकिल की सीरीज कलाकृतियाँ अलग-अलग नवरूपों को लेकर किए गए कार्य हैं. साईकिल सीरीज को बनाने के पीछे देश दुनिया को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त करना हैं. पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए दुनियाभर में बड़ी-बड़ी कॉन्फ्रेंस आयोजित -होती हैं उसी तरह मेने चित्र माध्यम से पर्यावरण सन्तुलन संदेशपरक सृजन कार्य किए है.। चित्रकार कमल की 39 पेंटिग्स प्रदर्शित लगी हैं। इनमें 3 चारकोल, 8 वुडकट प्रिंट्स और 27 मिक्स मीडिया. सभी चित्रों की विषयवस्तु ‘साइकिल’ है। वाहनों से होने वाला प्रदूषण कम करने के लिए ये साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके लिए एक साइकिल सीरीज तैयार कर रहे हैं। साइकिल के साथ ये मानवीय भाव के जरिये एक कहानी बयां करते हैं। कला विथी में पेंटिंग्स में कहीं रिक्शा चालक की स्टोरी है तो कहीं साइकिल में गांधीजी का चरखा दिखाया है। 27 वर्षीय कमल मीणा अभी सुखाड़िया विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी में शहर के वरिष्ठ कलाकारों की मौजूदगी रही प्रो. हेमंत द्विवेदी, प्रो. मदन सिंह राठौड़, डॉ. शहीद परवेज, गिरधारी लाल जी डॉ सुनील निमावत डीआर सूरज सोनी, दिलीप, कुमुदिनी, प्रभु, उदय, जगदीश आदि मौजूद रहे