उदयपुर, 24 फरवरी। राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त निदेशक डॉ.कमलेश शर्मा ने शनिवार को उदयपुर के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। वे राज्य सरकार के आदेशानुसार जयपुर से स्थानांतरित होकर उदयपुर आये हैं। जनसंपर्क सेवा वर्ष 2005 बैच के अधिकारी डॉ. शर्मा उदयपुर संभाग मुख्यालय सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालयों में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।
पर्यावरणीय विषयों के जानकार, प्रकृति प्रेमी और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर होने के साथ-साथ डॉ. शर्मा कला, संस्कृति व साहित्य लेखन के क्षेत्र में विशेष रूचि रखते है। उन्होंने उदयपुर सूचना केन्द्र में अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान यहां वाचनालय में पाठकों के लिए भामाशाह के सहयोग से मॉड्यूलर फर्नीचर स्थापित करने सहित अत्याधुनिक सुविधाओं, परिसर में साउण्ड प्रुफ एसी सभागार, सूचना केन्द्र के पार्श्व में स्थित ओपन थियेटर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ पाठकों व आने वाले पत्रकारों के लिए सुविधाओं व संदर्भ सेवाओं के विस्तार सहित कार्यालय हित में कई उपयोगी कार्य करवाए हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उप निदेशक गौरीकांत शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी वाचस्पति देराश्री, वरिष्ठ पत्रकार व किचन थैरेपी एक्सपर्ट डॉ. मदन मोदी, पत्रकार कपिल श्रीमाली, कपिल पारीक, प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी, सनातनी गजल-गीतकार कपिल पालीवाल, मनीष कोठारी, विप्लव जैन, सुनील व्यास, राजसिंह, ओमप्रकाश व कई मीडियाकर्मी मौजूद थे।