उदयपुर, 24 फरवरी। अनुसूचित जनजातियों के कल्याणार्थ चलाए जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक शनिवार को माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हुई। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कांफ्रेन्स हॉल से जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सहित टीएडी के अधिकारी भी वीसी से जुड़े।
बैठक में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं, जनजाति कल्याण निधि, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना, संविधान की धारा 275(1) के तहत प्रदत्त अनुदान तथा आदिम जाति विकास योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की प्रगति, व्यय बजट, बकाया कार्यों आदि की समीक्षा की गई। जनजाति क्षेत्र में संचालित चिकित्सा संस्थानों में स्वीकृत एवं रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टीएडी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित छात्रावासों, आवासीय विधालयों में उपलब्ध स्टाफ, लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों आदि पर चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति भी जानी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान टीबी स्क्रीनिंग में राजस्थान पूरे देश में अव्वल रहा। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत जनजाति उपयोजना क्षेत्र के जिलों की प्रगति की समीक्षा करते हुए राज्यपाल श्री मिश्र ने जिलों में अपेक्षित जांच किट पर्याप्त संख्या में जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की भी जानकारी लेते हुए आमजन को समय पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।