उदयपुर, 23 फरवरी। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से एशियन पेंट कंपनी के तत्वावधान में ब्लॉक बड़गांव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बेदला में ग्रामीण महिलाओं के लिए रंगाई-पुताई का प्रशिक्षण दिया गया। 12 दिवसीय कलर पेन्ट ट्रेनिंग में 23 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय जोशी ने बताया कि आज के समय पर महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ रही हैं, इसी क्रम में नए-पुराने मकानों एवं परिसरों पर रंग-रोगन हेतु महिलाओं को सशक्त करने हेतु एवं आपसी सहयोग विकसित करने की सोच के साथ यह ट्रेनिंग शुरू की। एशियन पेंट कम्पनी के मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र सिंह यादव ने महिलाओं एवं बालिकाओं को पेन्टिंग की आधुनिक तकनीक एवं छोटी-छोटी बारीकियों के बारे में बताया। समापन समारोह मे उपनिदेशक संजय जोशी, विमला वीरवाल, विमला लक्षकार, साथिन ममता चौहान, केसी गमेती, उषा, रेखा वैष्णव, जमना मेघवाल, प्रेम देवी आदि उपस्थित थे।