उदयपुर, 23 फरवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन आगामी 25 फरवरी से 2 मार्च तक राजकीय फतेह स्कूल सूरजपोल में होगा। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि मेले का शुभारंभ 25 फरवरी की शाम 4 बजे होगा। इस मेले में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगभग 120 स्टॉल लगाई जाएगी जो स्वयं द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय करेगी। इस आयोजन के दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।