उदयपुर, 23 फरवरी। गुलाबबाग स्थित राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय उदयपुर में आयोजित पांच दिवसीय संभाग स्तरीय पुस्तक मेले का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव व सहायक निदेशक अभिलेखागार डॉ.बसंत सिंह सोलंकी तथा विशिष्ठ अतिथि सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा रहे।
प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती तथा पुस्तकालय विज्ञान के जनक एस आर रंगानाथन की तस्वीरों पर पुष्प अर्जित कर दीप प्रज्जवलित किया। स्टाल्स में रखी पुस्तकों का अवलोकन कर उनकी विषय वस्तु और संदर्भ की जानकारी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ सोलंकी ने कहा कि अच्छी पुस्तकें मनुष्य के जीवन में मां की भूमिका निभाती हैं, जिस प्रकार मां अपने बच्चे को अच्छे संस्कार देकर श्रेष्ठ नागरिक बनाती है। उसी प्रकार अच्छी पुस्तकें भी व्यक्तित्व निर्माण करती हैं। विशिष्ट अतिथि सोमपुरा ने पुस्तकालय से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं को पुस्तकों से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर कैलाश चंद्र जैन, मंगल सिंह रावमादडा, श्रीरत्न मोहता, अमृतलाल जोशी, मनोज त्रिपाठी, राजकुमार, कन्हैया लाल, आनंद, अनुविंद सिंह, गोपीलाल, धवल उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद पुस्तकालय अध्यक्ष कमल कुमार दक ने व्यक्त किया।