उदयपुर, 23 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा अनुमोदित 100 दिवसीय कार्य योजनान्तर्गत जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मलेन गुरुवार 29 फरवरी को नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होगा। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर सम्मेलन के सफल आयोजन के संबंध में विभिन्न दायित्व सौंपते हुए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है। इस आदेश के तहत कार्यक्रम स्थल, आवास व्यवस्था, आमंत्रण एवं आदि व्यवस्था, उद्घाटन व प्रशिक्षण सत्रों के आयोजन की व्यवस्था, तकनीकी सहयोग, प्रचार-र्प्रसार, पुलिस, मेडिकल, पेयजल, भोजन व अल्पाहार, संभागियों के चयन, बिल भुगतान आदि कार्यों का आवंदन करते हुए समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्य समय पर संपादित करना सुनिश्चित करें और कार्यक्रम संपादन के दौरान विभागीय परिपत्रों एवं वित्तीय नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।