उदयपुर, 23 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आसन्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले चुनावी व्यय में विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं की दरों का निर्धारण करने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श हेतु समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला परिषद सीईओ व ईईएम प्रभारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़, मुख्य लेखाधिकारी व ईईएम के सहायक प्रभारी अधिकारी संदीप चारण, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी से मनीष शर्मा, दीपक कुमार बोल्या, व गौरव नागर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से त्रिलोक पूर्बिया, महेन्द्र डामोर, डॉ. संजीव राजपुरोहित, कचरूलाल चौधरी व दिनेश दवे तथा बहुजन समाज पार्टी से प्रदीप कुमार नाखारिया व सुरेश कुमार मेघवाल सहित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षक प्रकोष्ठ के कार्मिक उपस्थित रहे।
ईईएम प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान निर्वाचन व्यय नियंत्रण के दृष्टिगत राजनैतिक दलों द्वारा व्यय किये जाने वाले विभिन्न आइटम्स की जिला स्तर पर दर निर्धारित करने संबंधी जानकारी दी।
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय नियंत्रण के दृष्टिगत राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा जिले में चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में किये जाने वाले व्यय से सम्बन्धित विभिन्न आइटम्स / सेवाओं की दरों का निर्धारण किया जा कर सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि इन दरों के आधार पर ही अपना व्यय लेखा नियमित रूप से प्रस्तुत करने की बात कही और कहा कि चुनाव आयोग के व्यय प्रेक्षकों द्वारा भी चुनाव व्यय लेखों की जांच भी इन्ही दरों के आधार पर की जाएगी।