उदयपुर, 23 फरवरी। राज्य सरकार की नजूल सम्पत्तियों का नजूल पट्टा पोर्टल के माध्यम से निस्तारण प्रारम्भ करने का कार्य 100 दिवस की कार्ययोजना में शामिल किया गया है।
इस संबंध में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिले मे नजूल सम्पत्ति पट्टा आवंटन कार्यवाही की मॉनिटरिंग हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन (प्रभारी अधिकारी राजस्व अनुभाग) को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए इस संबंध में प्रासंगिक पत्रों एवं राज्य सरकार से समय समय पर प्राप्त होने वाले दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। नजूल सम्पत्ति पट्टा आवंटन की कार्यवाही संबधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा ऑनलाइन की जानी है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नजूल पट्टा तैयार किया गया है, जिसे अद्यतन भी किया जा चुका है।