उदयपुर, 23 फरवरी। मुख्य सचिव राजस्थान सुधांश पंत ने गुरूवार शाम को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। इसमें सचिवालय के अधिकारियों सहित संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर्स और संबंधित अधिकारी जुडे़।
मुख्य सचिव श्री पंत ने ई फाइलिंग सिस्टम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ई-फाइलिंग को बढ़ावा दिया जाए, जहां तक संभव हो फाइलों का निस्तारण ई-सिस्टम से ही किया जाए। फाइल डिस्पोजल टाइम में कमी लाने का प्रयास हो। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की भी जिला वार समीक्षा की। 30 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों को तत्परता से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने विभागीय दफ्तरों का औचक निरीक्षण किए जाने तथा उसकी रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। राज्य स्तर से भी विशेष दल निरीक्षण के लिए भेजे जाने की बात दोहराई।
बैठक में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़, जिला रसद अधिकारी नीलम लखारा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी शीतल अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ शंकरलाल बामणिया, जिला आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीडियो कांफ्रेन्स हॉल में उपस्थित रहे।