उदयपुर, 22 फरवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को यूआईटी पार्क बरकत कॉलोनी सविना उदयपुर में मदरसा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती खुशबू शर्मा ने बताया कि जिले के सभी पंजीकृत मदरसां से 500 विद्यार्थियों ने इस खेल महोत्सव में भाग लिया तथा इस महोत्सव के शुभारम्भ में सदर अंजुमन मुजीब सिद्दीकी, आबिद पठान, अशफाक खान एवं हज कमेटी के संयोजक मोहम्मद अयुब डायर की उपस्थिति रही। मदरसा खेल महोत्सव में कब्बडी, खो-खो एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं प्रतिभागियों ने भाग लिया। एमडीएम योजना के तहत् अक्षयपात्र द्वारा आयोजन स्थल पर ही विद्यार्थियों को पोषाहार वितरित किया गया।