उदयपुर, 22 फरवरी। लोकसभा आम चुनाव 2024 के संदर्भ में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा चुनावी व्यय हेतु विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं की दरों के निर्धारण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित मीटिंग हॉल में 23 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे रखी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने सभी मान्यता दल के प्रतिनिधियों को बैठक में आमंत्रित किया है और संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।