एक्टर अक्षय कुमार लेकसिटी आए, फिल्म की करेंगे शूटिंग
कॉमेडी मूवी का एक हिस्सा लंदन में हुआ शूट, अब उदयपुर में होगी शूटिंग
उदयपुर.बॉलीवुड फिल्म ‘खेल-खेल में’ की शूटिंग के लिए एक्टर अक्षय कुमार आज सुबह 9 बजे उदयपुर पहुंचे। फिल्म की बाकी स्टार कास्ट फरदीन खान, एक्ट्रेसस वाणी कपूर, तापसी पन्नू बुधवार को लेकसिटी पहुंचे थे।
अक्षय कुमार के एयरपोर्ट से बाहर आते ही फैंस ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। फैंस ने अक्षय के साथ सेल्फी भी ली। इसके बाद अक्षय होटल रेडिशन ब्लू रवाना हो गए।
अहमदाबाद हाइवे के आस-पास करेंगे शूट
‘खेल-खेल में’ एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे मुदस्सर अजीज डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म के एक पार्ट की लंदन में शूटिंग की गई है। अब स्टार कास्ट उदयपुर की लोकेशन में शूट करेंगे। बताया जा रहा है कि ये शूट एक होटल के अंदर होगा।
हालांकि ये होटल कौनसा होगा, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। होटल के अलावा उदयपुर शहर के अहमदाबाद हाइवे के आस-पास के इलाके में भी शूटिंग होगी। फिल्म लेखक साजिद समजी है।
16 साल बाद अक्षय-फरदीन एक साथ दिखेंगे
अक्षय कुमार और फरदीन खान करीब 16 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। 2007 में दोनों कॉमेडी फिल्म ‘हे बेबी’ में एक साथ नजर आए थे। अब दोनों वापस एक कॉमेडी फिल्म में साथ दिखेंगे। वहीं तापसी पन्नू अक्षय कुमार के साथ ‘बेबी’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वाणी कपूर ने भी अक्षय के साथ ‘बेल बॉटम’ फिल्म में काम किया है।