उदयपुर, 21 फरवरी। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में त्रिदिवसीय आवासीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ। उपनिदेशक डॉ. लक्ष्मी नारायण ने प्रशिक्षण में आए पशुपालकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताए गए अनुभवों को पूरा लाभ उठाने की बात कही। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने शिविर के उद्देश्यों के साथ बकरी पालन की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। संस्थान की डॉ. पद्मा मील ने पशुपालन संबंधी व्यवसाय व पशु आहार के बारे में बताया और डॉ. सुरेश शर्मा ने घरेलू उपचार से पशुओं के प्राथमिक उपचार की जानकारी दी।