उदयपुर 21 फरवरी। उदयपुर जिले के गोगुंदा ब्लॉक के राउमा विद्यालय मादा में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार बैठक का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र नाहर की अध्यक्षता व डाइट फेकल्टी त्रिभुवन चौबीसा के उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में बोर्ड परीक्षा उन्नयन के लिए सत्र पर्यन्त किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। प्रधानाचार्य नाहर ने बताया कि विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापकों के 6 स्वीकृत पदों में से 5 पद रिक्त होने के बावजूद उपलब्ध स्टाफ के माध्यम से समस्त विषयो का पाठ्यक्रम पूर्ण करवा लिया गया है साथ ही बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर प्रतिदिन अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन भी किया जा रहा है। वहीं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा शाला दर्पण के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए प्रश्न बैंक के परीक्षा उपयोगी प्रश्नों का हल भी करवाया जा रहा है। त्रिभुवन चौबीसा ने कक्षा 10 के विद्यार्थियों से परीक्षा तैयारी पर चर्चा की। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने का संकल्प लिया।