उदयपुर, 21 फरवरी। जिला पर्यावरण समिति की बैठक शुक्रवार 23 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। पूर्व में यह बैठक बुधवार को आयोजित होनी थी।
समिति के सदस्य सचिव एवं उप वनरक्षक अजय चित्तौड़ा ने बताया कि बैठक में उदयपुर को वेटलेण्ड सिटी बनाने के प्रस्ताव व नोटिफिकेशन, सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम, पर्यावरण व पौधारोपण संरक्षण के बारे में जनजागृति, मार्बल स्लरी निस्तारण, उद्योग इकाई द्वारा प्रदूषण फैलाने की रोकथाम, पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध, जिले के बड़े चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था व बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, पहाड़ियों की खुदाई व कटान, अवैध बजरी खनन व जल प्रदूषण रोकने आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।