उदयपुर, 21 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त आर.डी.धीमान 27 फरवरी की सुबह 9.25 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे 27 को उदयपुर, 28 को नाथद्वारा और 29 को चितौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे तथा 1 मार्च की दोपहर 3.20 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।