उदयपुर, 21 फरवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए उदयपुर जिले में विज्ञापनों का अधिप्रमाणन व पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में गठित इस समिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त निदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के सहायक निदेशक आर.एल.मीणा, खबर सम्राट समाचार पत्र के संपादक शातिलाल सिरोया सदस्य होंगे, वहीं सदस्य सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के इस आदेशानुसार सुश्री शीतल अग्रवाल इस कमेटी के साथ जिला स्तर पर सोशल मीडिया पर पूर्ण निगरानी रखने का कार्य करेंगी।