श्रीनाथजी मंदिर में व्यवस्थाओं को लेकर बैठक

Facebook
Twitter
WhatsApp

श्रीनाथजी मंदिर में व्यवस्थाओं को लेकर बैठक

तिलकायत पुत्र ने दर्शन व्यवस्था सुधार को लेकर की चर्चा

राजसमंद. वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में आने वाले श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा पूर्वक सुगम दर्शन व्यवस्था के लिए तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने मंदिर के मुखियाओं और ​​​​सेवादारों के साथ बैठक आयोजित की।

इस अवसर पर मंदिर के मोती महल परिसर में आयोजित बैठक में श्रीनाथजी मंदिर में महाप्रभु जी की बैठक, पेड़ी एवं भंडार के सेवा करने वाले मुखियाओं एवं सेवाकर्मियों ने भाग लिया। यहां तिलकायत पुत्र ने मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की और श्रीजी प्रभु की सेवा व सुखार्थ एवं वैष्णवजन की सुविधा के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान होने वाली कठिनाई को दूर कर उन्हें सहज रूप से दर्शन के लिए सहयोग प्रदान करें।

विशाल बावा ने आचार्य चरण श्री महाप्रभु जी के प्रति एवं प्रभु के प्रति समर्पण भाव से सेवा का उदाहरण दिया एवं प्रभु की सेवा व सुखार्थ एवं वैष्णव जन की सुविधा को ध्यान में रखकर विशेष समर्पण भाव से सेवा के विशेष निर्देश दिए। साथ उन्होंने सेवादारों की समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वस्त किया कि जितनी भी बैठक, पेड़ी एवं भंडार हैं उनका समुचित एवं संपूर्ण विकास किया जाएगा।

बैठक में देश के विभिन्न स्थानों की बैठकों से पधारे सेवा कर्मी एवं मुखिया जिसमें प्रमुख रूप से श्री चरण चौकी जतीपुरा आन्नीयोर, नंदगांव पानसरोवर मथुरा, गिरिराज जी मुखारविंद जतीपुरा, श्री महाप्रभुजी की बैठक राधा कृष्ण कुंड राधा, गुलाल कुंड महाप्रभु जी के बैठक जतीपुरा, श्री चंद्र सरोवर महाप्रभुजी की बैठक सरकुटी, श्री चंद्र सरोवर पारसोली गोवर्धन, श्री गोसाई जी की प्रथम बैठक ठकुरानी घाट श्रीमद् गोकुल, महाप्रभुजी की प्रथम बैठक ठकरानी गोविंद घाट गोकुल, श्री महाप्रभुजी श्री दामोदर दामोदरदास हरसानी ठकुरानी घाट गोविंद घाट गोकुल, बंसी वट गोपेश्वर वृंदावन, चरण चौकी आगरा, हनुमान घाट वाराणसी, श्री गोवर्धन नाथ जी मंदिर श्योपुर इसके अतिरिक्त गुजरात, सौराष्ट्र, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित बैठक, श्रीनाथजी के भंडार एवं पेड़ी के लगभग 100 मुखिया एवं सेवाकर्मियों ने बैठक में भाग लिया।

इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, तिलकायत के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य ने सभी मुखियाओं एवं सेवा कर्मियों से व्यक्तिगत बातचीत की और उनके सुझावों व समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए।

बैठक के दौरान सेवादारों के अलावा संपदा अधिकारी, ऋषि पांडे, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, उमंग मेहता, जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल, प्रतीक, आशीष, देवेश, दिव्या मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 0 8
Users Today : 4
Users Yesterday : 6