फिल्म शूटिंग के लिए लेक सिटी आए बॉलीवुड स्टार
फैंस ने एक्टर फरदीन खान और एक्ट्रेस वानी कपूर के साथ ली सेल्फी
उदयपुर. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ की शूटिंग के लिए अभिनेता फरदीन खान और अभिनेत्री वानी कपूर लेकसिटी पहुंचे। शूटिंग में अक्षय कुमार भी शामिल होंगे।
उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर आज अभिनेता फरदीन खान और अभिनेत्री वानी कपूर को देखकर फैंस ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनके साथ सेल्फी भी ली। इस बाद दोनों बॉलीवुड स्टार होटल के लिए रवाना हो गए। उदयपुर और आस-पास की वादियों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ की शूटिंग पहले लंदन में की गई थी। तब अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा था ‘जब कैमरा घूमता है तो मैं मुस्कुराए बिना नहीं रह सकता।’ फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, आदित्य सील और एमी विर्क भी हैं। यह फिल्म 2024 में ही रिलीज होगी।