मावली में बालगृह व उपकारागृह का निरीक्षण
उदयपुर, 20 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशन में सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को ’समिधा बाल गृह मावली’ का औचक निरीक्षण किया। शर्मा ने विधि से संरक्षण एवं आवश्यकता वाले बालकों के लिए संचालित अनुदानित बालगृह में बच्चों के लिए शिक्षा, आवास, मूलभूत आवश्यकताओं, फर्स्ट एड किट, शौचालय, स्नानागर व्यवस्था, सुबह के नाश्ते, लंच, डिनर, निःशुल्क विधिक सहायता, पढ़ाई, मनोरंजन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार श्री शर्मा ने उपकारागृह मावली एवं कानोड़ का भी निरीक्षण किया। मावली उप कारागृह के निरीक्षण दौरान पाया गया कि जेल में पीने के पानी का टीडीएस बहुत ज्यादा होने एवम् आरओ लगा नही होने से बार-बार पेट दर्द की शिकायत होना सामने आया।
–000–
फोटो केप्शन : एडीजे-2 व 3। उपकारागृह के निरीक्षण के दौरान एडीजे शर्मा।
–000–