शैक्षणिक धरोहर संरक्षण यात्रा में मेवाड़ दर्शन
फोटो संलग्न
उदयपुर, 20 फरवरी। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग एवं इतिहास शोध परिषद् के माध्यम से मुहिम कार्यक्रम के अंतर्गत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर विभाग द्वारा शैक्षणिक धरोहर संरक्षण यात्रा का आयोजन किया गया।
इसके तहत मेवाड़ के आराध्य एकलिंगजी मंदिर, इन्द्र सरोवर; बप्पा रावल समाधि व पैनोरमा एवं मेवाड़ की प्राचीन राजधानी एवं सांस्कृतिक केंद्र नागदा के सास-बहू मंदिर का ऐतिहासिक व सांस्कृतिक भ्रमण किया गया। यहां छात्रों को प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति से परिचित करवाया गया साथ ही इनके संरक्षण की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई एवं विरासत के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने की भी बात कही गई। विभाग द्वारा 14 वे प्रताप स्मृति व्याख्यान का आयोजन 26 फरवरी को कला महाविद्यालय में रखा गया हैं। इस अवसर पर कला महाविद्यालय की सह-अधिष्ठाता प्रो. दिग्विजय भटनागर, विभागाध्यक्ष प्रो. प्रतिभा, डॉ. पीयूष भादविया, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. अजय, शोधार्थी मोहित शंकर सिसोदिया, दिलावर सिंह, कृति कटारिया, उमेश प्रजापत, राहुल सैनी एवं लगभग 50 से ज्यादा विद्यार्थी मौजूद थे।
–000–
फोटो केप्शन : यात्रा। शैक्षणिक धरोहर संरक्षण यात्रा।
–000–