उदयपुर, 18 फरवरी। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार पिछले सप्ताह में वोटर लिस्ट में नाम एवं मतदान बूथ सर्च करने का अभियान चलाया गया।
स्वीप सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने बताया कि स्वीप प्रभारी एवं सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड के मागदर्शन में जारी इस अभियान के तहत उदयपुर जिले में 11022 लोगों ने अपना नाम वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से सर्च किया। इसमें गोगुंदा विधानसभा में 4888, झाड़ोल में 580, खेरवाड़ा में 334, उदयपुर ग्रामीण में 310 , उदयपुर शहर में 1604, मावली में 2518, वल्लभनगर में 410 एवं सलूंबर में 378 ने यह प्रक्रिया अपनाई। वहीं मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वीप प्रकोष्ठ के डॉ.देवीलाल गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ एवं हितेंद्र सोनी द्वारा उदयपुर शहर में विभिन्न कोचिंग संस्थानों, स्कूल, कॉलेज, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, कृषि उपज मंडी आदि पर वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपना नाम वोटर लिस्ट में सर्च करने, नया रजिस्ट्रेशन करने एवं डाटा सुधार संबंधी जानकारी दी जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत जिला परिषद सभागार में कैंपस एंबेसडर एवं मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है ।