उदयपुर, 19 फरवरी। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की 20 फरवरी को प्रस्तावित उदयपुर यात्रा के दौरान कृषि उपज मंडी पर आयोजित सभा के मद्देनजर कानून व व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल के आदेशानुसार महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर आगमन व प्रस्थान के दौरान मावली एसडीएम उपेन्द्र शर्मा, कृषि उपज मंडी सभा स्थल में बांयी ओर ऋषभदेव एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल, कृषि उपज मंडी सभा स्थल में दायी ओर बड़गांव तहसीलदार पर्वत सिंह, कृषि उपज मंडी सभा स्थल में आगे यूडीए तहसीलदार रणजीत सिंह, कृषि उपज मंडी सभा स्थल में पीछे बड़गांव एसडीएम रमेशचन्द्र बहेडिया और कारकेड के साथ-साथ सम्पूर्ण रूट पर तहसीलदार गिर्वा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, (नगर), उदयपुर से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखेंगे तथा महत्वपूर्ण घटना की सूचना से तुरंत अवगत करायेंगे।