सोने के हार चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार
छः तोला सोने का हार बरामद, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से पकड़ी गई
उदयपुर. मंडफिया के श्रीसांवलिया जी मंदिर में एक बुजुर्ग महिला का हार चोरी करने वाली आरोपी पकड़ी गई। आरोपी महिला उदयपुर की रहने वाली है। उससे हार भी बरामद कर लिया गया है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 11 जनवरी को मीरानगर, चित्तौड़गढ़ निवासी हिमांशु पुत्र रमेश चंद्र जोशी अपनी दादी धापु बाई, दादा चुन्नीलाल और परिवार के सदस्यों के साथ श्री सांवलिया जी मन्दिर में दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के दौरान बुजुर्ग महिला धापु बाई के गले में पहना छः तोला सोने की तुलसी (हार) किसी बदमाश ने चुरा लिया था। हिमांशु जोशी ने मंडफिया थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मंडफिया थानाधिकारी शीतल गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला चोरी महिला ने की
मंदिर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। उसमें एक महिला द्वारा यह हार चोरी करना पाया गया। काफी तलाश के बाद उदयपुर निवासी आशा कालबेलिया पत्नी बोबिन कालबेलिया को पुलिस डिटेन कर चित्तौड़गढ़ लाई। पूछताछ करने पर उसने वारदात करना स्वीकार किया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस में मामले में चोरी किया गया 6 तोला सोने का तुलसी (हार) बरामद कर लिया। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल देवीलाल, कांस्टेबल राधेश्याम, दिनेश कुमार, बृजेश कुमार और अंजू बाला शामिल थे।