भजनलाल सरकार के 12 मंत्रियों पर दर्ज हैं केस
शिक्षामंत्री दिलावर पर 14 केस, दूसरे नंबर पर किरोड़ीलाल, गहलोत सरकार में 14 मंत्रियों पर थे केस
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल के 24 में से आधे यानी 12 मंत्रियों पर आपराधिक मामले हैं। इनमें 4 मंत्री ऐसे भी हैं, जिनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
यह गंभीर मामले उन धाराओं में दर्ज हैं, जो गैर जमानती अपराध हैं। इनमें दोषी पाए जाने पर पांच साल या उससे अधिक सजा हो सकती है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर सबसे अधिक 14 आपराधिक मामले हैं। वहीं कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पर 12 केस दर्ज हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मदन दिलावर पर हत्या जैसी गंभीर धाराओं में भी केस है। वहीं मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हत्या के प्रयास के मामले में नामजद हैं।
शिक्षा मंत्री दिलावर पर ये मामले दर्ज
मदन दिलावर पर कोटा ग्रामीण के थानों में 4, कोटा सिटी के थानों में 2, झालावाड़, राजसमंद और जयपुर में भी 1-1 केस दर्ज है।
दिलावर पर दर्ज मामलों में गंभीर धाराओं में भी केस दर्ज किए गए हैं। इनमें राजद्रोह, हत्या, महिला की गरिमा भंग करने जैसी धाराएं शामिल हैं।
साथ ही आपराधिक साजिश रचने या उसमें शामिल होने और राजकार्य में बाधा डालने जैसे आरोप भी उन पर लगाए गए हैं।
दो समुदायों के बीच शत्रुता बढ़ाने और आपत्तिजनक बयान देने को लेकर धारा 153 ए के तहत 4 केस दर्ज हैं। वहीं धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर आईपीसी की धारा 295 ए के तहत दर्ज किए गए हैं।
इन दोनों ही धाराओं में दोषी पाए जाने पर अधिकतम तीन-तीन साल का कारावास, जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
मदन दिलावर के खिलाफ अधिकांश मामलों में जांच पेंडिंग है। सीआईडी सीबी इन मामलों की जांच कर रही है। उन्होंने इन केस को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में भी अपील कर रखी है।