इन सभी लोगों को आगामी सोमवार को दावे से संबंधित दस्तावेज नगरपालिका एवं तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए है
आबूरोड। शहर के पुराना चेकपोस्ट क्षेत्र में चार दिन पहले तेज रफ्तार एवं अनियंत्रित कार की चपेट में आने के बाद प्रशासन यहां विभिन्न क्षेत्रों ने हुए स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कारवाई कर रहा है। इसके तहत शुक्रवार को भी तहसीलदार सुनीता, आबूरोड रीको पुलिस थाना के एसआई कानाराम सिरवी, नगरपालिका स्वास्थ्य निरीक्षक अर्जुन बामणिया एवं दिलीप जमादार की मौजूदगी में कई अतिक्रमणों को हटवाने की कारवाई की गई। इस दौरान आबूरोड से पुराना चेकपोस्ट को जोड़ रहे ओवरब्रिज के आसपास स्थित कई अतिक्रमणों को हटवाने का प्रयास किया गया तो किसी ने कोर्ट स्टे का तो किसी ने अपने स्वामित्व का दावा जताया। अधिकारियों द्वार इन लोगों से संबंधित दस्तावेज मांगे गए लेकिन वे प्रस्तुत नही कर सके। इस पर उन्हें सोमवार को अपने दस्तावेज नगरपालिका एवं तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए पाबंद किया गया। अधिकारियों का कहना था कि इसके बाद मंगलवार को ये सभी अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे।
रोड पर दोनों ओर खड़े होने वाले ट्रक भी है बड़ी समस्या
शहर का पुराना चेकपोस्ट अतिव्यस्त क्षेत्र है। इसके बाद भी यहां पर आरटीओ ऑफिस से एलआईसी ऑफिस, दूसरी ओर कर्मचारी बीमा अस्पताल एवं सेंट पॉल स्कूल तक रोड के दोनों ओर ट्रक एवं बड़े वाहन खड़े रहते है। कई गैराज वाले तो रोड पर ही अपना रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं। ये कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये क्षेत्र अघोषित रूप से पार्किंग बन गया हैं। ऐसे में हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। इसके बाद भी न तो रीको पुलिस ओर न ही परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोई कारवाई करने की जरूरत समझ रहे है। एकाध दिन की सक्रियता के बाद फिर जिम्मेदारों की ओर से बरती जाने वाली बेपरवाही किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।