हिस्ट्रीशीटर पर फायर करने वाला पहाड़ी से कूदा

Facebook
Twitter
WhatsApp

हिस्ट्रीशीटर पर फायर करने वाला पहाड़ी से कूदा

नाथद्वारा भागने की फिराक में था, भाई के साथ गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस योजना को बनाने में मुख्य आरोपी के भाई को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान मुख्य आरोपी ने पहाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।

भूपालपुरा थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि सूरजपोल थाने का हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र पुत्र अर्जुन रावल निवासी नाड़ाखाड़ा पर 9 फरवरी को बीएन कॉलेज के सामने बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग की थी। उसका दोस्त कुशल चौधरी भी साथ था। फायरिंग में भूपेन्द्र रावल पर चार फायर किए और उसे बाद में एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था।

नाथद्वारा भागने की फिराक में था

मामले में पहले राजसमंद जिले के खमनोर क्षेत्र के करणनाथ पुत्र लहरनाथ को गिरफ्तार किया था। फरार चल रहे अन्य आरोपी विजय रावल की तलाश में थानाधिकारी के नेतृत्व में एएआई भरतलाल, कॉन्स्टेबल भंवरलाल, देवीलाल की टीम लगी थी। पुलिस टीम को शनिवार को सूचना मिली कि विजय अम्बेरी में अमरख जी के मंदिर के पास हाईवे पर नाथद्वारा जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है।

पुलिस को देखकर पहाड़ी से कूदा

इस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर गई। आरोपी पुलिस को देखकर पहाड़ियों की तरफ भागा और पुलिस से बचने के लिए पहाड़ी से कूद गया। पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ा। पहाड़ी से कूदने पर आरोपी की बांए पैर पर चोट आई। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी का भाई भी पकड़ा गया

पूछताछ में विजय रावल के सगे भाई भारत रावल की ओर से षंडयंत्र करने का पता चला। पुलिस ने भारत को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस न्यायालय से रिमाण्ड पर प्राप्त कर घटना मे प्रयुक्त पिस्टल व वाहनो की बरामदगी करने में पुलिस जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 0 8
Users Today : 4
Users Yesterday : 6