उदयपुर, 16 फरवरी। भोपाल मध्यप्रदेश में बालक एवं बालिकाओं की जुनियर व सबजुनियर वर्ग की 34वीं राष्ट्रीय कायाकिंग प्रतियोगिता 12 फरवरी को संपन्न हुई। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यों के साथ विभिन्न खेल अकादमीयों से और भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर ऑफ एक्सिलेंसी से लगभग 26 से 27 टीमों के करीब 1800 खिलाडियों ने भाग लिया!
भारतीय ड्रेगन बोट चेयरपर्सन श्री दिलिप सिंह चैहान व राजस्थान कायाकिंग संघ कें केनौ स्प्रिंट चेयरमैन श्री पियुष कच्छावाहा नें बताया कि इसमें उदयपुर राजस्थान के कुल 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 6 रजत और 2 कास्य पदक राजस्थान की जोली मे डाले हैं और अच्छे प्रदर्शन के आधार पर अपनी एक अमीठी छाप छोड़ी हैं राजस्थान कैनो स्प्रिंट टीम के प्रशिक्षक के रूप मे निश्चय सिंह चैहान को नियुक्त किया गया था! सम्पूर्ण प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान टीम उक्त प्रतियोगिता में 5वें स्थान पर रहा। राजस्थान कायाकिंग संघ के चेयरमैन चन्द्रगुप्त सिंह चैहान ने सभी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। कैनो सालालोम चेयरमैन तुषार मेहता ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए पूरी टीम को बधाई दी और आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
राजस्थान के इन खिलाडियों नें पदक जीतेंः-
1. बालिका वर्ग में कयाक-2 (बालिका डबल्स) जुनियर वर्ग की 500 मीटर की रेस में राजस्थान की सुश्री तनिष्क पटवा व शगुन कुमावत की जोडी नें रजत पदक जीता
2. बालिका वर्ग में कयाक-1 (बालिका सिंगल) सबजुनियर वर्ग की 500 मीटर की रेस में राजस्थान की सुश्री शगुन कुमावत नें रजत पदक जीता।
3. बालिका वर्ग में कयाक-2 (बालिका डबल्स) सबजुनियर वर्ग की 500 मीटर की रेस में राजस्थान की सुश्री कनिष्का कुमावत व शगुन कुमावत की जोडी नें रजत पदक जीता।
4. बालिका वर्ग में कयाक-1 (बालिका सिंगल) सबजुनियर वर्ग की 200 मीटर की रेस में राजस्थान की सुश्री शगुन कुमावत नें रजत पदक जीता।
5. बालिका वर्ग में कयाक-2 (बालिका डबल्स) जुनियर वर्ग की 1000 मीटर की रेस में राजस्थान की सुश्री तनिष्क पटवा व शगुन कुमावत की जोडी नें कांस्य पदक जीता।
इसकें अतिरिक्त सबजुनियर बालिका वर्ग की कयाक-4 की 500 मीटर की रेस में राजस्थान की कनिष्का कुमावत, मनस्वी सुखवाल, चारवी कुमावत व अनाया सिंह नें शानदार प्रदर्शन करते हुए माईक्रों सेण्डस से कास्य पदक चुक गई व चैथे स्थान पर रही। साथ ही राजस्थान के बालकों में रूद्र प्रताप सिंह, सक्षम कुमावत, मानस सुखवाल, पार्थ सिंह चुण्डावत, जाॅय कुमावत व अनन्त सिंघवी नें भी अपनें अपनें ईवेन्टों में शानदार प्रदर्शन किया।
टीम का उदयपुर लौटने पर भारतीय ड्रैगनबोट चेयर पर्सन श्री दिलीप सिंह चैहान,राजस्थान कयाकिंग संघ के अध्यक्ष आरके धाभाई सचिव महेश पिंपलकर, उपाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चैहान, भगवान स्वरुप वैष्णव,राजस्थान ड्रैगनबोट चेयरपर्सन अजय अग्रवाल राजस्थान कैनो स्प्रिंट चेयरपर्सन पीयूष कच्छावा, स्टैंड अप पेडलिंग चेयरमैन नवल सिंह चुण्डावत कैनो स्प्रिंट कोच निश्चय सिंह चैहान,अंतराष्ट्रीय तकनिकी अधिकारी दीपक गुप्ता, त्रिलोक वैष्णव, किशन गायरी वह संघ के पदाधिकारियो द्वारा खिलाड़ियों का पदक जीतने पर फतेहसागर झील पर संचालित कायाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण केंद्र पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।