उदयपुर, 16 फरवरी। कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित हो रहे 22 में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में उदयपुर शहर की साहित्यकार किरण बाला जीनगर किरन भाग लेंगी। किरण 17 फरवरी को कोलांबो के लिए प्रस्थान करेंगी। यह सम्मेलन 18 फरवरी से 24 फरवरी तक होगा। वे वहां श्राम का काम रू काम का रामश् पर वार्ता प्रस्तुत करेंगी और कवि सम्मेलन में काव्यपाठ करेंगी। साथ ही विभिन्न सत्रों का संचालन भी करेंगी। सम्मेलन रायपुर छत्तीसगढ़ की संस्था सृजनगाथा द्वारा आयोजित है। किरण पहले भी पांच बार अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में शिरकत कर चुकी है, जो कि मॉस्को, सेंटपीटर्सबर्ग, रूस, एथेंस, ग्रीस, भूटान, असम एवं राजस्थान में आयोजित हुए थे। गौरतलब है कि किरण उदयपुर में प्रधानाचार्य के पद पर सेवारत है, इनकी 3 पुस्तकें प्रकाशित हैं एवं संपादन भी करती हैं।