आबूरोड। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल तथा कान्हा मित्र मंडल आबूरोड के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी माथुर, आरआर यादव, राजेश मालवीय, निधि कौर, लक्ष्मी दिनेश अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, पूनम बंसल, रेखा, पुष्पा तथा लक्ष्मी महेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।