उदयपुर, 15 फरवरी। भारत सरकार द्वारा खेलो इण्डिया टेलेन्ट हन्ट कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी अजीत जैन ने बताया कि जैन ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन की अन्तिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित है। इस कार्यक्रम द्वारा खिलाडी अपनी प्रतिभाओं को विकसित कर सके, तथा राष्ट्रीय, अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर अपना भविष्य खेल में बना सके। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी अपना ऑनलाइन पंजीयन माईभारत डॉट जीओवी डॉट इन पर कर सकते है। चयनित खिलाडियों को भारत सरकार के द्वारा खेलो इण्डिया टेलेन्ट हण्ट कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण एवं उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।