उदयपुर, 15 फरवरी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 16 फरवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों से वीसी के जरिये सीधा संवाद कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा की जायेगी। मावली ब्लॉक का कार्यक्रम सुबह 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली के खेल मैदान में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी होंगे। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे।