पूर्व सैनिकों, विधवाओं व वीरांगनाओं के लिए विशेष पेंशन निराकरण अभियान 19 से

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर, 15 फरवरी। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत जिला उदयपुर, डूंगरपुर, सलूंबर, बांसवाडा व प्रतापगढ़ जिले के पूर्व सैनिकों, विधवाओं व वीरांगनाओं की पेंशन संबंधित विशेष पेंशन निराकरण अभियान के शिविर 19 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किये जा रहे है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिन की कार्य योजना के अन्तर्गत सैनिक कल्याण विभाग के निर्देशानुसार’’वनरैंक वन पेंशन’’तथा पेंशन ’’स्पर्श’’ में माईग्रेशन होने के उपरान्त उत्पन्न विसंगतियों के निराकरण हेतु ये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  कार्यालय कार्य क्षैत्र जिला उदयपुर, डूंगरपुर, सलूंबर, बांसवाडा व प्रतापगढ़ जिले के पूव सैनिकों, विधवाओं तथा वीरांगनाओं हेतु इस अभियान के शिविर मधुवन स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय उदयपुर परिसर में विभिन्न जिलों की तहसीलवार आयोजित किए जा रहे है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 फरवरी को उदयपुर जिले की तहसील गोगुन्दा, सायरा, बड़गांव, कुराबड़ व गिर्वा, 21 को मावली, वल्लभनगर, भीण्डर व कानोड़, 22 को खेरवाड़ा, ऋषभदेव, नयागांव, झाड़ोल, कोटड़ा व फलासिया, 23 फरवरी को सलूंबर जिले के तहसील लसाड़िया, सलूंबर, सेमारी, सराड़ा व झल्लारा, 26 फरवरी को डूंगरपूर जिले की तहसील बिछीवाड़ा, डूंगरपुर, सागवाड़ा, गलियाकोट व सीमलवाड़ा एवं 28 फरवरी को झोथरी, चिखली, आसपुर, दोवड़ा, साबला व गामड़ी अहाड़ा, 29 फरवरी को बांसवाड़ा जिले की तहसील आबापुरा, आनंदपुरी, अरथूना, बागीदौरा, छोटी सरवन व बांसवाड़ा, 1 मार्च को गांगडतलाई, गनोड़ा, गढ़ी, घाटोल, कुशलगढ़ व सज्जनगढ़, 4 मार्च को प्रतापगढ जिले की अरनोद, दलोट व छोटीसादड़ी, 5 मार्च को धरियावद, पीपलखूंट, प्रतापगढ़ व सुहागपुरा तहसील के लिए शिविर आयोजित होंगे। अभियान के शिविर मधुवन स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय उदयपुर परिसर में विभिन्न जिलों की तहसीलवार आयोजित किए जा रहे हैं। पेंशनर निर्धारित दिवस को मूल पीपीओ, बैंक पासबुक, डिसचार्ज बुक, आधारकार्ड, पेन कार्ड तथा बैंक खाता के साथ पंजीकृत मोबाइल आवश्यक रूप से साथ लेकर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35