उदयपुर, 13 फरवरी। चतुर्थ अन्तरजिला सिविल सेवा लॉन टेनिस एवं द्वितीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक जिला अजमेर मे किया गया। जिला कलक्टर कार्यालय के खेल प्रकोष्ठ के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि टेबल टेनिस में पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. अश्विनी उपाध्याय, रविन्द्र सिंह शेखावत, देवेन्द्र सिंह सारंगदेवोत, सुनिल कुमार रावत, संजय शर्मा, टीम मेनेजर जितेन्द्र चौबीसा ने प्रतियोगिता मे भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं लॉन टेनिस की टीम में इन्द्रा करतला, दमयन्ती राठौड, मिताली चतुर्वेदी, महक सनाढ्य, टीम मैनेजर रूप सिंह उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ उपविजेता रहे एवं दल के उदयपुर लौटने पर विजेता ट्रॉफी अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी को सुपूर्द की।