उदयपुर समाचार : द्वितीय शुक्रवार, 09 फरवरी 2024
जिला कलक्टर औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक
कलक्टर ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन व ई-श्रम योजना में पंजीयन पर दिया जोर
फोटो संलग्न
उदयपुर, 9 फरवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक ली। उन्होंने औ़द्योगिक प्रोत्साहन को बढ़ावा देने वाली एवं श्रमिकों हितों में संचालित राजकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। कलक्टर ने कहा कि औ़द्योगिक संघ अपने असंगठित श्रमिकां का प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन पेंशन योजना तथा ई-श्रम पोर्टल में पंजीयन करवाते हुए अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभान्वित करें।
कलक्टर ने उद्योगों को प्रोत्साहन देने हेतु एवं युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने के लिए ऋण अनुदान कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने ऋण उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, रोजगार अनुदान, स्टाफ ड्यूटी आदि के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। कलक्टर ने औद्योगिक संघ को श्रमिकों के हितों से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने एवं सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता-सुविधाओं को पात्र तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में औद्योगिक संघो के प्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस पर कलक्टर ने बिजली, पानी रीको, नगर निगम आदि संबंधित विभागों से चर्चा करते हुए समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में सदन को अवगत कराया और उद्योग संघो से श्रमिकों व उनके परिजनों तक संबंधित योजनाओं व ऋण सुविधा का लाभ दिलाने की अपील की। इस अवसर पर रीको के डीडीएम अजय पांडया, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एस.के.नानावटी, विद्युत विभाग के एसई गिरीश जोशी सीटीओ रवीन्द्र जैन आदि उपस्थित रहे।
–000–
फोटो केप्शन : डीआईसी। कलेक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में चर्चा करते जिला कलक्टर।
–000–