जिला कलक्टर ने किया गिर्वा पंचायत समिति का औचक निरीक्षण दो कार्मिक अनुपस्थित, नोटिस के निर्देश

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर समाचार : प्रथम                          गुरुवार, 08 फरवरी 2024

जिला कलक्टर ने किया गिर्वा पंचायत समिति का औचक निरीक्षण
दो कार्मिक अनुपस्थित, नोटिस के निर्देश
पेंडेंसी जल्द निपटाने के लिए किया पाबंद
सांसद-विधायक मद कार्यों की स्वीकृति में देरी पर जताई नाराजगी
फोटो संलग्न

उदयपुर, 8 फरवरी। राज्य सरकार की मंशा अनुरूप सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों-कार्मिकों की समय पर उपस्थिति तथा आमजन को त्वरित राहत दिलाने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने गुरुवार को पंचायत समिति गिर्वा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेश सुराणा भी साथ थे।
जिला कलक्टर श्री पोसवाल गुरुवार सुबह करीब 10 बजे पंचायत समिति गिर्वा के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। पंजिका में छुट्टियों के आवेदन रखे हुए थे, लेकिन उनका रजिस्टर में इंद्राज नहीं था। इस पर कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए रिकार्ड जांच कर मिलान करने तथा कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार बंसल तथा कनिष्ठ सहायक यशवंत कुमार अनुपस्थित पाए गए। उन्हें नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।


कचरा निस्तारण केंद्र के लिए जमीन चिन्हित कर भेजे प्रस्ताव
जिला कलक्टर ने पंचायत समिति के आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान योजनाओं की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। साथ ही ऑनलाइन पेंडेंसी को जल्द निपटा कर आमजन को राहत देने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर ग्राम पंचायत में कचरा निस्तारण केंद्र निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित कर उसके प्रस्ताव जल्द से जल्द भिजवाने की भी हिदायत दी।
पंचायत नहीं ग्राम अनुसार स्वीकृत करें कार्य
जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सेल का भी अवलोकन किया। स्वीकृत एवं पूर्ण कार्यों, नियोजित श्रमिक, सृजित मानव दिवस, पेंडिंग प्रस्तावों आदि की जानकारी लेकर जल्द कार्य प्रारंभ करने को कहा। साथ ही नरेगा लेबर के जीवन ज्योति व पीएम सुरक्षा योजना में पंजीयन के लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम 50 पंजीयन होने चाहिए। उन्होंने पंचायत नहीं बल्कि ग्राम अनुसार कार्य स्वीकृत करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी को नियमानुसार कार्य मिल सके, इसके लिए पहले प्रस्ताव तैयार करें। मौके पर काम पूरा लें और प्रयास करें कि श्रमिकों को अधिकतम मानदेय मिल सके। हर हाथ को कम से कम 100 दिवस का कार्य अवश्य मिले इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से काम हो। उन्होंने सामाजिक पेंशन के आवेदन ऑनलाइन तय समय में निस्तारित करने के भी निर्देश दिए।
एक सप्ताह में जारी हो स्वीकृति
जिला कलक्टर ने सांसद एवं विधायक मद के कार्यों की स्वीकृति समय पर जारी नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि आमजन की मांग पर अनुशंसा करते हैं, समय पर स्वीकृति जारी नहीं होने से आमजन लाभ से वंचित रह जाते हैं। वहीं जनप्रतिनिधियों और सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने पंचायत समिति के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर स्वीकृतियां जारी करने की हिदायत दी।


एसीईओ ने किया स्कूल शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण, 11 अनुपस्थित
उधर, जिला कलक्टर के निर्देश पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, अधिशासी अभियंता सुधीर तिवाड़ी और अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेंद्र शर्मा की टीम ने गुरूवार सुबह स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उप विधि परामर्शी प्रवीणकुमार मीणा, प्रशासनिक अधिकारी विनोदकुमार पानेरी, सुजाअत अली व पन्नालाल लखारा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी व वरिष्ठ सहायक हर्षवर्द्धनसिंह भाटी, चंद्रशेखर श्रीमाली, कनिष्ठ सहायक दीपक दवे, हितेंद्र डांगी तथा संविदा सहायक कर्मचारी राजेंद्रकुमार नाई अनुपस्थित पाए गए।
वहीं उपनिदेशक पुष्पेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार टांक, सहायक निदेशक श्रीमती इंदिरा सिसोदिया व सुशील कुमार गुप्ता तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी हेमंत सोनी व हितेन्द्र कुमार का भ्रमण पर होना पाया गया।
–000–
फोटो केप्शन : डीएम इंस्पेक्शन। पंचायत समिति गिर्वा के औचक निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल व अन्य अधिकारी।
फोटो केप्शन : एसीईओ इंस्पेक्शन।  स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला परिषद एसीईओ।
–000–

प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ आज उदयपुर में
उदयपुर, 8 फरवरी। पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ शुक्रवार 9 फरवरी को सुबह 6.50 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगी। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी।
–000–

खादी ग्रामोद्योग आयोग की ओर से टूल किट और मशीनों का वितरण आज
उदयपुर, 8 फरवरी। खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा शुक्रवार 9 फरवरी को सुबह 9.30 बजे चित्रकूट नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र में ग्रामोद्योग विकास योजना के अन्तर्गत टूल किट और मशीनों का वितरण किया जाएगा। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशक डी.सी. सिंहल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन लाल गीणा होंगें और अध्यक्षता खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार करेंगे।  100 लेदर टूल किट, 100 पोटर व्हील, 20 वेस्ट वुड टूल किट, 10 लेदर फुटवियर गशीनों के वितरण कार्यक्रम, मार्जिन गनी का वितरण तथा खादी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।
–000–

उदयपुर में सूर्य नमस्कार चक्र का आयोजन 16 को
उदयपुर, 8 फरवरी। आयुर्वेद विभाग और पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में  राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में शुक्रवार 16 फरवरी प्रातः 7 बजे सूर्य नमस्कार चक्र का आयोजन किया जायेगा। औषधालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूर्य भगवान को समर्पित करने के साथ-साथ आम जन के स्वास्थ्य को बनाये रखने के साथ ही योग एवं आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार करना है। सूर्य नमस्कार चक्र में सम्मिलित होने वाले सभी योग प्रेमियों एवं आमजन को 151 सूर्य नमस्कार करके सूर्यनारायण को वंदन किया जायेगा ।
–000–

खाद्य व्यवसायियों को दिया प्रशिक्षण
फोटो संलग्न

उदयपुर, 8 फरवरी। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण तथा एफएसएसएआई द्वारा टारगेट की प्राप्ति हेतु गुरुवार को किसान भवन में फोस्टेक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जिसमें तीन बैच में 125 खाद्य व्यवसायियों ने भाग लिया। शिविर में प्रशिक्षक आसिफ, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान, जगदीश प्रसाद सैनी, उमेश मेनारिया, सांवरमल जाटोलिया, भवानी शंकर, मोतीलाल मेघवाल ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में खाद्य व्यापार से जुड़े लोगों को साफ सफाई, शुद्धता, हाइजीन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। खाद्य व्यवसायों को एफएसएसटी लाइसेंस के साथ इस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से लेना पड़ता है। अब तक फीस देकर यह प्रशिक्षण लेना पड़ता था लेकिन 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन दिन में कुल 15 बेच को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है, शुक्रवार को सरस डेयरी और शनिवार को एसआर होटल में यह प्रशिक्षण होगा।
–000–
फोटो केप्शन : फोस्टेक ट्रेनिंग। खाद्य व्यवसायियों को फोस्टेक ट्रेनिंग देते प्रशिक्षक।
–000–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 5 0
Users Today : 7
Users Yesterday : 35