उदयपुर समाचार : प्रथम बुधवार, 07 फरवरी 2024
राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने ली वीसी
फोटो संलग्न
उदयपुर, 7 फरवरी। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्म की आगामी 14 फरवरी को बेणेश्वर यात्रा के दौरान उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर आगमन प्रस्तावित है। इस संबंध में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने इस महत्वपूर्ण यात्रा के मद्देनजर विभिन्न आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस वीवीआईपी विजिट के दृष्टिगत समस्त पुख्ता इंतजाम एवं व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के निर्देश दिए। यात्रा के दौरान स्वागत सत्कार, विदाई, सुरक्षा, सेफ हाउस बैगेज परिवहन, यातायात व पार्किंग, स्टेण्ड बाई, कारकेड, रूट प्लान, रिहर्सल, एयर क्रू, अग्निशमन व एंबुलेस आदि की व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उदयपुर कलक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी हॉल से संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी भुवन भूषण, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, प्रोटोकॉल ऑफिसर व जिला रसद अधिकारी नीलम लखारा आदि अधिकारी वीडियो कांफ्रेन्स से जुड़े।
–000–
फोटो केप्शन : सीएस वीसी। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्म की आगामी 14 फरवरी को प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव द्वारा आयोजित वीसी में उदयपुर से जुड़े प्रशासनिक अधिकारी।
–000–
बाराबंकी के जंगल में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए रवाना हुआ दल
गणमान्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को किया रवाना
लगातार 44 वर्षों से निःशुल्क सेवाएं देने यूपी के बाराबंकी जा रहा है चिकित्साकर्मी दल
फोटो संलग्न
उदयपुर, 7 फरवरी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जंगल में स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम हंडियाकोल में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने के लिए उदयपुर से दो बसों में सवार होकर चिकित्सा दल बुधवार को बीएन स्कूल स्थित महाराणा भूपाल प्रतिमा के सामने से रवाना हुआ। नाथद्वारा मंदिर मंडल अधिकारी सुधाकर शास्त्री, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य सचिव भारत भूषण व्यास व एकलिंग गढ़ छावनी के कमांडिंग ऑफिसर यादवेंद्र यादव ने दल को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर आरएनटी प्राचार्य डॉ विपिन माथुर, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, समाजसेवी प्रमोद सामर, तेज सिंह बानसी, पंकज शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
दल के संयोजक डॉ जेके छापरवाल ने बताया कि ब्रह्मलीन संत स्वामी रामदास महाराज की प्रेरणा से प्रारम्भ हुए शिविर में लगातार 44 वें वर्ष उदयपुर से चिकित्सा दल अपनी सेवाएं देने जा रहा है। दल में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कूरज, कपासन सहित आसपास के इलाके के 30 चिकित्सक, 30 नर्सिंग स्टाफ, 30 वार्ड ब्वाय-गर्ल एवं सहयोगी स्टाफ शामिल हैं। दो बसों के अलावा कुछ सदस्य ट्रेन से रवाना हुए। शिविर में बाराबंकी के अति पिछड़े इलाके के लोगों के हर्निया, हाइड्रोसिल, बच्चेदानी, पाइल्स एवं मोतियाबिंद के लगभग 3 हजार ऑपरेशन होंगे।
संत के एक आग्रह से शुरु हुआ सिलसिला
दल के संयोजक डॉ जेके छापरवाल बताते हैं कि 1982 में स्वामी रामदास महाराज उदयपुर आए थे। ओसवाल भवन, आरएनटी कॉलेज आदि स्थानों पर उनके प्रवचन हुए थे। राम-रावण युद्ध पर उनके प्रवचन सुनने भारी जनता उमड़ी थी। इसी दौरान चम्पालाल धर्मशाला में एक विशेष बैठक में स्वामी रामदास महाराज ने उदयपुर के चिकित्साकर्मी व नर्सिंगकर्मियों से आग्रह किया था कि वे गांवों में चिकित्सा सेवाओं से वंचित लोगों को अपनी सेवाएं दें। उस बैठक में डॉ शूरवीर सिंह, डॉ एसपी माथुर, डॉ आरके अग्रवाल, डॉ विनया पैंडसे, डॉ अनिल कोठारी, डॉ जेके छापरवाल सहित उदयपुर के उस समय के नामी चिकित्सक एवं नर्सिंग सेवा से जुड़े लोग शामिल थे। डॉ छापरवाल बताते हैं कि उस वक्त वे 27 वर्ष वर्ष के थे और आज 72 वर्ष के हो गए हैं। पिछले 44 सालों से लगातार प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले शल्य चिकित्सा शिविर में भाग लेने जा रहे हैं और पीड़ित मानवता की सेवा कर एक अलग ही संतुष्टि का अनुभव करते हैं। स्वामी रामदास जी व रामज्ञान जी महाराज ब्रह्मलीन हो गए हैं। वर्तमान में आश्रम की व्यवस्था स्वामी भगवान दास एवं विष्णुदास देख रहे हैं। यह स्वामी जी की प्रेरणा का प्रताप है कि उनके देहावसान के बाद भी शिविर निर्बाध रूप से जारी है।
घने जंगल में रेठ नदी के तट पर है आश्रम
बाराबंकी रेल्वे स्टेशन से 7 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित है श्रीराम वन कुटीर आश्रम। यहां आसपास कोई प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी नहीं है। सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित इस इलाके में शिविर के दौरान आधुनिक मशीनों से हर्निया, हाइड्रोसील, बच्चेदानी, पाइल्स व मोतियाबिंद जैसे ऑपरेशन किये जाते हैं। चिकित्सा दल अपने साथ उपकरण और दवाइयां लेकर जाता है जिससे यह शल्य क्रियाएं की जाती हैं। रोगी व आयोजकों के बीच प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से कोई व्यावसायिक व्यवहार नहीं होता। दल के सदस्यों में हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हैं जो शिविर के दौरान घास पर बिछे टाट पर अपना बिस्तर लगाकर सोते हैं।
कोरोना भी नहीं तोड़ सका सिलसिला
डॉ छापरवाल बताते हैं कि कोरोना महामारी भी सेवाभावी चिकित्साकर्मियों के हौंसले नहीं तोड़ पाई। कोरोना के दौर में विशेष अनुमति लेकर दल उदयपुर से बाराबंकी गया और वहां पर कोरोना से ग्रसित रोगियों की सेवा की। 44 वर्ष पहले प्रारम्भ हुआ एक सद्प्रयास आज अभियान का रूप ले चुका है। कई सालों तक रोगियों को ऑपरेशन के लिए लम्बी प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। लेकिन अब लखनऊ के डॉ नीलाभ और डॉ अर्चना अग्रवाल वहां पर नियमित अंतराल पर शल्य चिकित्सा शिविर लगाते हैं। इस कारण अब स्थानीय लोगों को ऑपरेशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता।
—000—
फोटो केप्शन : बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में श्रीराम वन कुटीर आश्रम हंडियाकोल में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने वाले चिकित्सा दल को रवाना करते अतिथि।
–000–
रिज टू वेली अप्रोच के आधार पर दिया नरेगा कार्यों का प्रशिक्षण
फोटो संलग्न
उदयपुर, 7 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के जीआईएस आधारित प्लान के अनुसार कार्यों को रिज टू वेली अप्रोच के आधार पर तैयार करने के संबंध में योजना का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण पंचायत समिति गिर्वा में आयोजित किया गया। मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि शासन सचिवालय जयपुर से दक्ष प्रशिक्षक नरेश शर्मा व अंकित गुप्ता ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं के साथ उपयोगी जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रथम दिवस में उदयपुर संभाग के राजसमंद व चितौडगढ के तकनीकी कार्मिक उपस्थित हुए। संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आगामी 13 फरवरी तक चलेगा, जिसमें डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण में उदयपुर जिला स्तरीय टीम व पंचायत समिति गिर्वा स्तरीय टीम ने भाग लिया।
–000–
फोटो केप्शन : नरेगा। गिर्वा में रिज टू वेली अप्रोच के आधार पर नरेगा कार्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।
–000–
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष आज उदयपुर में
उदयपुर, 07 फरवरी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार गुरुवार दोपहर 11.55 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे उदयपुर-चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे तथा रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे। वे अगले दिन 9 फरवरी को ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत 100 लेदर टूल किट्स, 120 पोटर विल्स, 20 वेस्ट वुड, 10 लेदर फुट वियर मशीन का वितरण करेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे सड़क मार्ग से अंबाजी गुजरात के लिए प्रस्थान कर जाएंगे
–000–
पंचकर्म चिकित्सा से बरसो पुराने रोगों का हो रहा है सफल इलाज
उदयपुर 7 फरवरी। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में आयोजित निःशुल्क पंचकर्म शिविर में कई रोगियों को बरसो पुराने रोगों से राहत मिल रही है। शिविर में जोड़ो का दर्द माइग्रेन सायटिका अवस्कुलर नेक्रोसिस एडी में दर्द फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या आदि रोगो का उपचार विरेचन कर्म, बस्तिकर्म, नस्यकर्म, कटीबस्ती जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, पत्र पिंड, स्वेद शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तीकर्म द्वारा किया जा रहा है। शिविर में स्थानीय रोगियों के साथ आसपास के राज्यों के रोगी भी लाभ ले रहे हैं।
औषधालय प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि 9 फरवी को कोटा के डॉ चंद्रेश तिवाड़ी द्वारा आयुर्वेद में वर्णित अग्निकर्म के माध्यम से फ्रोजन शोल्डर सायटिका कमर दर्द सर्वाइकल का दर्द एवं पैरो में होने वाले कोण का अग्निकर्म से उपचार किया जायेगा।
–000–
कठपुतली और नुक्कड़ नाटक से ड्राइवर्स को दी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की ट्रेनिंग
फोटो संलग्न
उदयपुर 7 फरवरी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर में ड्राइवर को सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल.बामनिया बामनिया ने बताया कि सड़क पर चलने में ड्राइवर को सावधानी बरतने व नई मोटर वाहन अधिनियम के बारे में भी पूर्ण जानकारी देने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक में आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से ड्राइवर को सुरक्षित चलने सुरक्षित रहने एवं अपने वाहन को समय पर दुरुस्त करवाने के बारे में ट्रेनिंग दी। साथ ही दुर्घटना पश्चात हमें भागना नहीं है, हमें लोगों की जान बचानी है हमें लोगों की मदद करनी ह,ै आदि के बारे में विस्तार से बताया।
–000–
फोटो केप्शन : रोड सेफ्टी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित करते हुए।
–000–
स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
फोटो संलग्न
उदयपुर 7 फरवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर पर बुधवार को सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रमोद शर्मा के निर्देशन में नेशनल ग्रीन कर योजना के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम, ऊर्जा संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर संचालिका विजयलक्ष्मी वर्मा ने बताया कि 84 स्काउट गाइड ने इसमें सहभागिता की जिसमें रंगोली, पोस्टर मेकिंग, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल ने ग्रुप एक्टिविटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परमदा स्कूल की गाइड्स ने प्रथम, सेंट्रल पब्लिक स्कूल की बुलबुल ने ऊर्जा संरक्षण निबंध में एवं पोस्टर मेकिंग में द्वितीय व हैप्पी होम स्कूल पोस्टर में तृतीय स्थान रहा। सभी सहभागिता करने वाले स्काउट गाइड को सहायक राज्य संगठन आयुक्त द्वारा पुरस्कृत किया गया और प्रकृति में होने वाले नुकसान से बचने के लिए प्लास्टिक मुक्त एवं सुंदर भारत की कल्पना को लेकर जानकारी दी। सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पांडे ने स्काउट गाइड को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। प्रशिक्षक मलकीत कौर, उर्मिला कंवर, अनम अहमद, शालिनी आजाद, भगवती साहू, वैशाली सियाल, नाजिया खान, नैना भनावत रेंजर ने भागीदारी निभाई।
–000–
फोटो केप्शन : स्काउट-गाइड। नेशनल ग्रीन कर योजना के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन करते स्काउट-गाइड।
–000–