उदयपुर, 06 फरवरी। अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जनसुनवाई 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उदयपुर वृत्त के पटेल सर्किल स्थित कार्यालय में होगी। एसई गिरीश जोशी ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान संगठन, स्वयंसेवी संगठन एवं आमजन सुझाव देने एवं विद्युत संबंधित समस्त शिकायतों के समाधान के लिए जनसुनवाई में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते है।