मंडार पुलिस की कारवाई
आबूरोड। मंडार पुलिस द्वारा 1 महीने पूर्व गुंदवाडा में सरकारी दुकान से हुई शराब से भरी पीकप चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया गया है। इस मामले में चुराई गईं पीकप एवं शराब के 261 कार्टन जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में कमालपुरा सांचौर, पुलिस थाना सांचौर जिला सांचौर निवासी हंजारीराम पुत्र गोमाराम भील, खिरोडी, पुलिस थाना झाब, जिला सांचौर निवासी
विक्रमकुमार पुत्र भंवराराम मेघवाल एवं बडी विरोल, पुलिस थाना सांचौर, जिला सांचौर निवासी गणपतलाल पुत्र गोवाराम भील को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों के पास से चुराई गईं पीकप एवं शराब के 261 कार्टन भी जब्त कर लिए गए है। कारवाई में मंडार थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल, कांस्टेबल हनुमानाराम, कांस्टेबल जूठाराम एवं भजनलाल सम्मिलित रहे।
घटना के समय अज्ञात थे चोरी के आरोपी
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशनानुसार संपति संबधित अपराधों की रोकथाम व संपति संबंधित अपराधों की वारदात को ट्रेसआउट कर आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के लिए
विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंडार थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित की अगुवाई में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत सरकारी शराब के सरकारी दुकान से पीकप गाडी व शराब के कार्टनों की चोरी की वारदात को ट्रेसआउट कर वारदात करने वाले
आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तारी की कारवाई की गई। पुलिस के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने के काम में ली गई ईको कार को भी जब्त किया गया है। इस मामले में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में 10 जनवरी 2024 को सुरेशकुमार मारवाडी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।