उदयपुर समाचार : द्वितीय सोमवार, 05 फरवरी 2024
ऊर्जा संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन
घरेलू-कृषि उपभोक्ताओं एवं हितधारकों को कुशल विद्युत खपत और बिजली संरक्षण के लिए किया प्रेरित
फोटो संलग्न
उदयपुर, 5 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम और राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के तत्वावधान में लघु, मध्यम और वृहद औद्योगिक इकाइयों, घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं एवं हितधारकों को कुशल विद्युत खपत और बिजली संरक्षण हेतु प्रेरित करने के लिए सोमवार को उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री में संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
उदयपुर संभाग के संभागीय मुख्य अभियंता गिरीश जोशी ने बताया कि संगोष्ठी में एनर्जी एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं के साथ बिजली बचत के विभिन्न आयामों, एनर्जी ऑडिट, नवाचारों, बेस्ट प्रैक्टिसेज और सौर ऊर्जा स्कीम पर विचार विमर्श किया गया। इस सेमिनार मे एनर्जी एक्सपर्ट एवं एक्रेडिटेड एनर्जी ऑडिटर पी.सी. तिवारी ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उद्योगों मे मोटर, ट्रांसफोरमर, फेन, पंप, कंप्रेसर, कूलिंग टोवर, ड्राइवज, बॉइलर, फर्नेस, लाइटिंग, एचवीएसी सहित अन्य इलेक्ट्रिकल और थर्मल यूटीलिटीज़ मे ऊर्जा व विद्युत बचत के उपायो पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न उद्योगों मे ऊर्जा संरक्षण पर व्याख्यान दिए। अक्षय ऊर्जा निगम के प्रोजेक्ट ऑफिसर रोहित ने सोलर ऊर्जा नीति पर प्रकाश डाला। सेमिनार मे विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि एवं घरेलू व कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं के अलावा संभागीय अभियंता गिरीश जोशी, अधीक्षण अभियंता भवानी शंकर शर्मा, पूर्व मुख्य अभियंता वाई.के.बोलिया, शहर के अधिशासी अभियंता, आईटी के अधिशासी अभियंता सुजाता सालवी, सहायक अभियंता हरिप्रसाद शर्मा, संदीप कोठारी, मुकेश गुप्ता, सुरेश सालवी आदि मौजूद रहे।
–000–
फोटो केप्शन : संगोष्ठी। कुशल विद्युत खपत और बिजली संरक्षण के संबंध में आयोजित संगोष्ठी में चर्चा करते अधिकारी, एक्सपर्ट और हितधारक-उपभोक्ता।
–000–