अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, दुकानदारों को बातों में उलझाकर देते थे चोरियों की वारदातों को अंजाम
पालड़ी एम पुलिस थाना टीम की कारवाई
आबूरोड। पालड़ी एम पुलिस थाना टीम द्वारा अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दुकानदारों को बातों में उलझाकर चोरियों की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस के अनुसार पालड़ी एम पुलिस थानाधिकारी प्रभुराम की अगुवाई में टीम द्वारा गश्त के दौरान हुसैन टैकरी, पुलिस थाना जावरा, जिला रतलाम मध्यप्रदेश निवासी इस्लाम हुसैन पुत्र जाफर अली, राजनगर केकड़ी चौराहा, रेगर बस्ती, पुलिस थाना विजयनगर, जिला अजमेर निवासी इकबाल पुत्र अजमेरी बाबा तथा कोपल, पुलिस थाना वागे नगर, जिला कोपल कर्नाटक निवासी मोहम्मद अली पुत्र सरताज अली को संदिग्धावस्था में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा पुलिस थाना तखतगढ जिला पाली के कस्बा कोसेलाव में एक दुकानदार को बातों में उलझाकर 50 हज़ार रूपए की चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी दुकानदारों को नगीना बेचने के लिए बातो में उलझाते है एवं चोरी की वारदात को अंजाम देते है। पूछताछ में ओर वारदाते खुलने की संभावना है। पुलिस के अनुसार पालड़ी एम पुलिस थानाधिकारी प्रभुराम की अगुवाई में हेड कांस्टेबल विरेन्द्रसिह डूडी, कांस्टेबल नरपतसिंह, नेनाराम एवं मोहनलाल सम्मिलित रहें।